Valley Of Flowers, Hemkund Sahib Yatra Halted Amid Weather Alert : उत्तराखंड में लगातार खराब मौसम और भारी बारिश का अलर्ट देखते हुए प्रशासन पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए सख्त कदम उठाए हैं। विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए आज बंद रखा गया, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक लौटने को मजबूर हुए। वहीं, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब यात्रा में भी यात्रियों को घांघरिया में रोक दिया गया है।
आपको बता दें, घांघरिया चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल करीब 200 से अधिक श्रद्धालु वहीं रुके हुए हैं, जिन्हें मौसम में सुधार के बाद ही आगे बढ़ने दिया जाएगा। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी ट्रैकिंग मार्गों को 15 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया है।

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन, पगडंडियों पर फिसलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा की योजना टाल दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।

