Vidhan Sabha News: आज निकाय आरक्षण बिल को लेकर विधानसभा में समिति गठन, प्रेमचंद अग्रवाल सभापति नियुक्त किए…….

उत्तराखंड में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को समिति (Vidhan Sabha News) का सभापति नियुक्त किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण द्वारा प्रबल समिति का गठन भी कर दिया गया है।

अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा समिति का गठन (Vidhan Sabha News)

आपको बता दें आज उत्तराखंड में संशोधन विधेयक 2024 के तहत निकायों के आरक्षण बिल को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण द्वारा प्रबल समिति का गठन किया गया है।

इन्हें किया गया शामिल (Vidhan Sabha News)

जानकारी के अनुसार प्रबल समिति में विधायक विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, शहजाद, खजान दास, विधायक ममता राकेश और हरीश सिंह धामी को शामिल किया गया है। साथ ही शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तराखंड की समिति का सभापति नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े

वरुणावत पर्वत के ट्रीटमेंट में देरी देगी खतरे को बढ़ावा, मानवीय हस्तक्षेप बनी 1 बड़ी दिक्कत…….

ये भी पढ़े:  3 man Arrested In Forest Fire Case : वनाग्नि के आरोपी 3 युवक गिरफ्तार, आग लगाते समय बनाई थी वीडियो, प्रसिद्धि पाने के लिए किया था कार्य
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.