भारत चुनाव आयोग के द्वारा सात राज्यों (Vidhan Sabha Upchunav) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि कल 13 सीटों पर उपचुनाव किए जाने हैं, जिसमें उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव किए जाएंगे।
उत्तराखंड में दो विधानसभा में से एक बद्रीनाथ सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट लंबे समय से खाली है तो वहीं दूसरी सीट मंगलौर है जो की विधायक सरबत करीम अंसारी की मृत्यु के बाद खाली है। सोमवार को भारत चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा उपचुनाव का ऐलान किया गया है जिसके अंतर्गत 14 जून से अधिसूचना जारी की जाएगी। Vidhan Sabha Upchunav
13 जुलाई को होगी गिनती | Vidhan Sabha Upchunav
आपको बता दें कि भारत चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून तय की गई है, नामांकन वापसी की तारीख 26 जून है जबकि मतदान 10 जुलाई को होगा तो वही वोटो की गिनती 13 जुलाई को की जाएगी। Vidhan Sabha Upchunav
10 जुलाई को होगा मतदान | Vidhan Sabha Upchunav
भारत चुनाव आयोग के द्वारा 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। देशभर में 13 सीटों पर उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे आपको बता दें कि 10 जुलाई को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। आगामी विधानसभा उप चुनाव बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे। Vidhan Sabha Upchunav
- बिहार– रूपौली, रायगंज
- पश्चिमी बंगाल– राणाघाट दक्षित, बागडा, मणिकाटला
- तमिलनाडु– विकारावंडी
- मध्य प्रदेश– अमरवाड़ा
- उत्तराखण्ड– बदरीनाथ, मंगलौर
- पंजाब– जालंधर पश्चिम, देहरा
- हिमाचल प्रदेश– हमीरपुर, नालागढ़
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड का बजट सत्र हुआ शुरू, राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, 1 मार्च तक चलेगा सत्र |