Virat Kohli Video : विराट कोहली के संन्यास को लेकर वायरल हो रही वीडियो, ‘‘मैं हमेश नहीं खेलूंगा’’ पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट (Virat Kohli Video) के सेंसेशन कहीं जाने वाले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही है जिसको सुनकर उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें विराट अपने संन्यास के बारे में बात कर रहें हैं। विराट के अपने संन्यास के बारे में बात करते देखा उनके फैंस ने भी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली ने अपने करियर को लेकर कहा कि वह हमेशा के लिए नहीं खेल सकते इसके चलते वह कुछ छोड़ना नहीं चाहते, जिसके लिए बाद में वह पछताएं।

वीडियो पोस्ट किए गए वीडियो में एक होस्ट विराट से सवाल पूछता है गेम में क्या चीज आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है? आप हर मैच में कैसे अपना बेस्ट देते हैं? जिसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि यह बहुत सिंपल है, हमारा करियर स्पोर्ट्समैन के तौर पर खत्म होना है। मैं हमेशा के लिए खेल नहीं सकता, इसलिए मैं कुछ छोड़ना नहीं चाहता। Virat Kohli Video

‘‘मैं हमेश नहीं खेलूंगा’’ पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया | Virat Kohli Video

आगे विराट कोहली ने कहा कि वह क्रिकेट में कुछ काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहते जिससे उन्हें बाद में प्रस्ताव हो एक बार उनका क्रिकेट करियर पूरा हो गया तो वह चले जाएंगे इसके बाद कुछ वक्त तक लोग उन्हें देख नहीं पाएंगे वह चले जाएंगे वह जब तक खेल रहे हैं वह अपना 100% देना चाहते हैं बस यही चीज है जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

ये भी पढ़े:  दून पुलिस की बड़ी कामयाबी, हर्बल फैक्ट्री के आड़ में बन रही नशीली दवा का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

इंटरनेट पर विराट कोहली के संन्यास को लेकर वीडियो अपलोड होने के बाद से ही उनके फैंस इमोशनल होने लगे, साथ ही वह अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि वीडियो देखकर मेरी नींद उड़ गई, आप खेलन मत छोड़ना। तो वहीं दूसरे ने लिखा 2017 तक खेलना, आपकी मौजूदगी ही काफी है। Virat Kohli Video

यह भी पढ़े |

साल 2019 के बाद CAU को मिले नए अध्यक्ष, IPL की तर्ज पर होंगे UPL, जल्द जारी होंगे कैलेंडर

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.