Water Level Rises in Uttarakhand: 2 बाइक सवार युवक बाल बाल बहने से बचे, पुलिस प्रशासन द्वारा नदी किनारे अलर्ट

कल हल्द्वानी के रकसिया नाले को (Water Level Rises in Uttarakhand) पार कर रहे दो युवकों की बाइक तेज बहाव में बह गई। दोनों ही युवक सुरक्षित हैं।

युवकों ने जोखिम ने डाली अपनी जान (Water Level Rises in Uttarakhand)

मौसम विभाग द्वारा भूस्खलन वाले सभी क्षेत्रों और नदियों के किनारे लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह दी है। हल्द्वानी के दमुवाढूंगा के पास कल दो युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनाते नाले को पार करते हुए बाइक के साथ गिर गए।
इस हादसे का वीडियो सामने आया है और देखा गया कि दोनों युवक सही सलामत नाले से बाहर आ गए, मगर उनकी बाइक तेज बहाव में बह गई। पानी रुकने के बाद आसपास के लोगों की मदद से बाइक बाहर निकाली गई। पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से यही अपील की जा रही है कि वह इस तरह अपनी जान जोखिम में ना डालें और नदी नालों के आसपास आजकल ना जाए।

गौला नदी का जलस्तर तेज बढ़ा (Water Level Rises in Uttarakhand)

आजकल उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कहीं भूस्खलन तो कहीं मलबा गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में नदी- नालों के पानी का भी बहाव बहुत तेज हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गौला नदी का जलस्तर इस साल पहली बार 26810 क्यूसेक पहुंच गया है।

पुलिस प्रशासन लगातार कर रहा सचेत (Water Level Rises in Uttarakhand)

आपको बता दे गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से सिंचाई विभाग ने बैराज के गेट खोल दिए जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 87 घरों में पानी घुसने की सूचना आई है। इसी के साथ खेतों का पानी भी कॉलोनी में आ गया है, जिससे लोगों के घुटने तक पानी भरने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को नदी में जाने और किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। पुलिस लगातार गौला नदी क्षेत्र के आसपास ही तैनात रही। Water Level Rises in Uttarakhand

ये भी पढ़े:  राज्य में पड़ी सीजन की पहली बर्फबारी, व्यापारियों संग पर्यटकों के खिले चेहरे….

यह भी पढ़ें

क्या है व्हाट्सएप में जोड़ा गया मेटा ऐप, 8 चरणों में जानें कैसे करें इस्तेमाल, क्या साबित होगा एआई, वरदान या श्राप

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.