व्हाट्सएप पर आ रहा है शादी का इनविटेशन तो हो जाएं सावधान, बैंक हो सकता है खाली

WhatsApp wedding invitation scam: आज का युग डिजिटल युग माना जाता है डिजिटल युग के आने से अपराधियों ने भी डिजिटल तरीके से अपराध करना सीख लिया है आए दिन नए-नए तरीके से डिजिटल अपराध सामने आ रहे हैं इसी क्रम में व्हाट्सएप के जरिए स्कैम करने का मामला सामने आया है।

डिजिटल शादी के कार्ड का चलन आने से अब cyber अपराधियों ने किसी से ही स्कैन करने का तरीका खोज निकाला हैI अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी सावधान हो जाइए व्हाट्सएप स्कैन मार्केट में आ गया हैI इस टाइम में लोगों को शादी का कार्ड डिजिटल तरीके से भेजा जाता है।

क्या होता है व्हाट्सएप वेडिंग इन्विटेशन स्कैम

व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है। यह मैसेज शादी के डिजिटल कार्ड का होता है इसमें आपको शादी में निमंत्रित करने के लिए कुछ लाइन लिखी होती हैI मैसेज के बाद डिजिटल शादी के कार्ड जैसे अटैचमेंट होते हैं। आपको बता दें कि यह वेडिंग इनवाइट नहीं APK फाइल होती हैं, जो आपके द्वारा क्लिक करने पर डाउनलोड हो जाती है। जिसके बाद यह फोन में इंस्टॉल हो जाते हैं और संवेदनशील डाटा को एक्सेस करते हैं। इसके अलावा स्पाइवेयर के जैसे यह आपकी डेली रूटीन पर नज़रें रखते हैं। स्कैमर आपके डेली रूटीन का डाटा आपको ठगने या फिर ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

व्हाट्सएप वेडिंग इन्विटेशन स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगाI अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कोई मैसेज फोटो पीडीएफ फाइल या लिंक आते हैं तो उन पर गलती से भी क्लिक न करेंI साथ ही अनजान नंबर से मैसेज का रिप्लाई देने से बच्चे या किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं करें डॉक्यूमेंट फाइल है और अटैचमेंट डाउनलोड बिल्कुल नहीं करनी चाहिएI खासकर वह जो आपके फोन में एक्सेस की मांग करते हैं इसके साथ ही इस स्कैन से बचने के लिए आप अपने फोन में टू स्पेस ऑथेंटिकेशन को भी ऑन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:  सीएम धामी कल करेंगे हल्द्वानी का दौरा, जानिए प्रस्तावित कार्यक्रम….
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.