Yatra Road Accident: सुबह 5:30 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस बनी हादसे का शिकार, बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके लौट रही (Yatra Road Accident) श्रद्धालुओं की बस हनुमान चट्टी से ढाई किलोमीटर दूर बेनाकुली के पास हादसे का शिकार बनी। बस में सवार 24 लोगों में से एक महिला घायल हो गई है।

सुबह 5:30 बजे हुई दुर्घटना (Yatra Road Accident)

बद्रीनाथ धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दें कि बस में 24 श्रद्धालु सवार थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 5:30 बजे यह बस दुर्घटना हुई। सभी श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे।

सभी यात्री हैं उड़ीसा वासी (Yatra Road Accident)

जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी श्रद्धालु उड़ीसा के रहने वाले हैं। हादसे में एक महिला यात्री को हल्की-फुलकी चोट आई है। फिलहाल उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर भेज दिया गया है। इसके अलावा बस में सभी यात्री सुरक्षित है। Yatra Road Accident

यह भी पढ़ें

एनसीईआरटी द्वारा ‘हमारी विरासत और विभूतियां पुस्तक तैयार’, प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चे पढ़ेंगे राज्य आंदोलन इतिहास के बारे में

ये भी पढ़े:  Plan Against Illegal Mining : अवैध खनन को रोकने के लिए धामी सरकार की नई पहल, बनाए जाएंगे 40 चेक गेट, जाने क्या है पूरा प्लान
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.