सांप के डसने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में शोक…

Young Man Dies After Snake Bite In Dehradun : देहरादून के झाझरा से एक व्यक्ति की सांप के डसने से मौत की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुँची और कमरे से एक कोबरा सांप को रेस्क्यू किया।

बता दें, झाझरा रेंज के शिवनगर बस्ती में सोमवार रात एक 20 वर्षीय युवक अनुराग अपने कमरे में सो रहा था, तभी उसे अचानक अपने पैर में काटने का एहसास हुआ और युवक ने लाइट जलाकर देखा कि कमरे में सांप मौजूद था। जिसके बाद परिजन युवक को बाइक से स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे दून अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अनुराग (20) के रूप में हुई है।

देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज की क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरू ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद टीम घटनास्थल पर पहुँची और कमरे से एक कोबरा सांप को रेस्क्यू किया।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को सर्पदंश से हुई मौत के लिए तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए मेडिकल या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आवश्यक है, जो उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

Srishti
Srishti