2 Double Storied Building Burnt : बेबस हो रहा वन विभाग, जंगल की आग मचा रही तबाही, 2 मंजिला भवन जलकर हुआ खाक

उत्तराखंड (2 Double Storied Building Burnt) में जंगल की आग हाहाकार मचा रही है कुमाऊं से लेकर गढ़वाल मंडल तक जंगल जल रहे हैं कुमाऊं मंडल के चंपावत में भी जंगल की आग कर भर पा रही है चंपावत जिले के पास बिलौन क्षेत्र में जंगल की आग घरों तक पहुंच गई है जंगल की आग की चपेट में आने से दो मंजिला आवासीय भवन जलकर राख हो गया है।

दो मंजिला आवासीय भवन जलने की घटना गुरुवार 2 में की है जानकारी के मुताबिक क्वारसिंग गांव में जंगल की आवासीय क्षेत्र तक पहुंच चुकी है। इस दौरान अग्निकांड में पुष्कर राम और प्रेम राम का आवासीय मकान जलकर राख हो गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में लगी आग पर काबू पाने में देरी का नुकसान स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 2 Double Storied Building Burnt

2 मंजिला भवन जलकर हुआ खाख | 2 Double Storied Building Burnt

वनाग्नि के कारण हुए नुकसान को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित को सरकार मुआवजा दे। आपको बता दें कि आग लगने से घर के भीतर का जलस्तर सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत यह रही के आग लगने में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। तो वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित को उचित मुहावरा देने की मांग की है आपको बता दें कि चंपावत में वनाग्नि से आए दिन आवासीय मकान जलकर राख हो रहे हैं। 2 Double Storied Building Burnt

ये भी पढ़े:  स्कूलों पर दिखा बाघ का आतंक, दर्जनों स्कूलों में अवकाश, 7 साल के बच्चे पर किया जानलेवा हमला

लगातार बढ़ रहे वन अग्नि की घटनाएं से जंगल की भूमि के साथ ही आवासीय क्षेत्र में भी नुकसान हो रहा है इस बार चंपावत में लगातार गर्मी बढ़ने के चलते जंगलों में भी आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिस पर लगाम लगाने में वन विभाग नाकाम होता नजर आ रहा है तो वही आग लगने से बहुमूल्य को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। 2 Double Storied Building Burnt

यह भी पढ़े |

राज्य में बढ़ता वनाग्नि का हाहाकार, 24 घंटे में सामने आई 40 नई घटनाएं, चमोली के साथ श्रीनगर के रिहायशी इलाकों में पहुंची आग

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.