2 Women Died During Delivery In Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित बहादराबाद क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई जिसके बाद दोनों महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। हंगामा को बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित भीड़ पर काबू पाया।
मां गंगा मेटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों के द्वारा अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। परिजनों के आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने समय रहते ना तो किसी वरिष्ठ विशेषज्ञ को बुलाया और ना ही जरूरी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई।
मिली जानकारी के अनुसार जब डॉक्टर अस्पताल पहुंचे तब तक दोनों महिलाओं की हालत गंभीर हो चुकी थी और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण दोनों महिलाओं की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया।
