21 August Bharat Band: एससी–एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर 21 अगस्त रहेगा भारत बंद, जाने क्या सेवाएं होंगी प्रभावित, जाने दलित संगठनों की मांगे….

21 August Bharat Band: 21 अगस्त बुधवार को भारत बंद किए जाने का देश भर के विभिन्न दलित संगठनों ने ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर दिए गए फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को देशभर के अलग-अलग दलित संगठन सड़क पर उतरेंगे। इस बंद को बसपा समेत कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है।

21 अगस्त रहेगा भारत बंद | 21 August Bharat Band

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा गया था– “सभी एससी एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं है, कुछ जातियां अधिक पिछड़े हो सकती हैं। उदाहरण के लिए – सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले यह दोनों जातियां एसीसी में आती है, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकारी एससी–एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है ऐसा करना संविधान के आर्टिकल 341 के खिलाफ नहीं है।“

दो शर्तें लागू | 21 August Bharat Band

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कोटे में कोटा निर्धारित करने के फैसले के साथ ही राज्य को जरूरी हिदायत भी दी गई है। राज्य सरकार ने मनमर्जी से फैसला नहीं कर सकते इनमें भी दो शर्तें लागू की गई है।

  1. एससी के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकती।
  2. एससी में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसके हिस्सेदारी का पुख्ता उत्तर होना चाहिए।
ये भी पढ़े:  CM Dhami Conducts Meeting On Kanwar Yatra 2024 : सीएम धामी ने कावड़ यात्रा से संबंधित की बैठक, अधिकारियों को दिए तैयारी पुख्ता……

जाने दलित संगठनों की मांगे | 21 August Bharat Band

भारत बंद बुलाने वाले दलित संगठनों की मांगे हैं कि सुप्रीम कोर्ट कोटा में कोटा वाले फैसले को वापस ले या इस पर पुनर्विचार करें।

भारत बंद को लेकर अभी तक किसी भी राज्य सरकार के द्वारा आधिकारिक तौर पर दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं लेकिन सभी राज्य सरकारों ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर रहने की हिदायती है साथ ही विरोध प्रदर्शन के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को व्यापक कदम उठाने की भी हिदायत दी गई है।

जाने क्या सेवाएं होंगी प्रभावित | 21 August Bharat Band

आपको बता दें कि भारत बैंड के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। साथ ही कुछ जगहों पर निजी दफ्तर भी बंद किया जा सकते हैं। लेकिन इस दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगे बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखना के संबंध अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इसलिए बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें |

कोलकाता डॉक्टर रेप हत्या मामले में 17 अगस्त को देशभर में होगा विरोध प्रदर्शन, कई सेवाएं रहेंगी बाधित…..

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.