5.5 lakh Pilgrim reached in Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा इस साल रिकॉर्ड तोड़ रही है। यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुई थी और मात्र 12 दिनों के भीतर ही 5 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर चुके हैं।
केदारनाथ धाम में अधिक श्रद्धालु
आपको बता दें, इस साल चारधाम यात्रा के केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटन विभाग की जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल से 11 मई तक केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 2.27 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं बदरीनाथ धाम में 1.17 लाख, यमुनोत्री में 1.13 लाख और गंगोत्री धाम में 94,251 भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे।
इसके अलावा, खास बात यह है कि केदारनाथ में प्रतिदिन 19,000 से 20,000 श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। मौसम की चुनौतियों और ऊँचाई पर स्थित कठिन रास्तों के बावजूद श्रद्धालुओं में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है।
पंजीकरण का आंकड़ा
पर्यटन विभाग के अनुसार, अब तक चारधाम यात्रा के लिए 27 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध तेज़ कर दिए हैं।

