55 Lakh Kawariye Reach Haridwar In A Day: उत्तराखंड में चल रहे कावड़ यात्रा अपने चरम पर है अब तक 3 करोड़ 56 लाख शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं। रविवार की शाम 6 बजे से लेकर सोमवार की शाम 6 बजे तक लगभग 55 लाख श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हुए।
इस समय डाक कावड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं, जो कि बिना रुके अपने गंतव्य के लिए लगातार चल रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन भी सतर्क है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए मोर्चा संभाला हुआ है। उन्होंने श्यामपुर फाटक पर ट्रेन के कारण लगे भीषण जाम को खुलवाने के लिए और भीषण गर्मी से बेहोश हो रहे कावड़ यात्रियों को बचाने के लिए स्वयं मौके पर पहुंचे।
आपको बता दें कि 23 जुलाई सावन शिवरात्रि के दिन कावड़ यात्रा समाप्त हो जाएगी। मेले के आखिरी दो दिनों में कावड़ यात्राओं की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। देहरादून में कावड़ मेले के अंतिम चरण में एससी अजय सिंह खुद सड़क पर ड्यूटी निभाने उतर गए हैं।

