उत्तराखंड में 84 नये एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती, पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा सुधार

84 MBBS Doctors Appointed In Uttarakhand: उत्तराखंड में 84 नये एमबीबीएस चिकित्सकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से पास आउट होने के बाद नौ पर्वतीय जनपदों में तैनाती दे दी गई है। इन चिकित्सकों को बॉन्ड व्यवस्था के तहत तैनात किया गया है, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके। राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के अपग्रेडेशन के लिए लगातार काम कर रही है, और इन चिकित्सकों को विभिन्न दूरस्थ चिकित्सा इकाइयों में तैनात करने के लिए संबंधित मुख्य चिकित्साधिकारियों को सूची सौंप दी गई है।

राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन बॉन्डधारी चिकित्सकों को प्राथमिकता के आधार पर दुर्गम और पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। तैनाती के बाद, ये चिकित्सक 20 दिनों के भीतर संबंधित जनपद में योगदान देंगे और अपनी योगदान आख्या सीएमओ को प्रस्तुत करेंगे। बॉन्ड के उल्लंघन पर चिकित्सकों के खिलाफ अनुबंध की शर्तों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस तैनाती से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद है, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। मंत्री डॉ. रावत ने यह भी बताया कि पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी, चम्पावत, उत्तरकाशी, और टिहरी जैसे पर्वतीय जनपदों में चिकित्सकों की तैनाती की गई है, जो राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़े:  CM Dhami In IE 100 List : सीएम धामी की एक बड़ी उपलब्धता, IE 100 में नाम हुआ शामिल, जाने और कौन नेता लिस्ट में शामिल |
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.