भगवान राम के रंग में रंगे सीएम धामी, प्रदेशवासियों से की पर्व बनाने की अपील | CM Dhami Celebrates Ram Mandir Pran Prathistha

उत्तराखंड (Ram Mandir Pran Prathistha) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर बने मंदिर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ कर दिन की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने आवास परिसर में स्थित गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा की।

सीएम धामी का कहना है कि सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना का साक्षी बना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। 500 सालों के लंबे संघर्ष और अनेक रामभक्तों के बलिदानों के बाद इस भव्य और दिव्य महोत्सव का साक्षी बनाकर बहुत हर्षित हूं। इस पावन अवसर पर हर तरफ आनंद, उत्साह और उल्लास है। पूरे जग में एक अलग ही तरंग और उमंग है।

इस अवसर को पर्व की तरह बनाने की की अपील | Ram Mandir Pran Prathistha

कम धामी ने सभी उत्तराखंड वासियों से अपने घरों सामाजिक स्थलों और धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा रखने और इस पावन अवसर को त्यौहार की तरह मानने की अपील की है। उन्होंने सभी से नई पीढ़ी को इस संघर्ष और प्रोग्राम के जीवन से परिचित कराने के लिए इसके विषय में अवगत देने की भी अपील की है। Ram Mandir Pran Prathistha इस अवसर पर रविवार को देहरादून का परिणाम में सवा लाख दिए चलाए गए दिनों से परेड ग्राउंड में जय श्री राम लिखकर भाव धनुष बनाया गया। सिम धामी ने भी इस भाग लेकर दिए जलाए और सभी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े |

Job Alert : UKPSC और UKSSSC ने निकाली कई पदों पर भर्तियां, 22 जनवरी से शुरुहोंगे आवेदन, पढ़े पूरी जानकारी |

ये भी पढ़े:  टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 5 सबसे तेज स्कोर करने वाले बल्लेबाज
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.