राज्य में बनेगी AI Learning Lab, साइबर क्राइम से निपटने को पुलिस होगी तैयार | AI Learning Lab In Uttarakhand For Police Officers

उत्तराखंड पुलिस (AI Learning Lab In Uttarakhand) को साइबर क्राइम से निपटने के लिए कुशल बनाने पर सरकार अपना ध्यान केंद्रित कर रही है जिसके लिए जल्द ही राज्य में साइबर सेंटर आफ एक्सीलेंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग लब की स्थापना होने जा रही है। अगर पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था आप अंशुमन के द्वारा इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

AI learning lab (AI Learning Lab In Uttarakhand) के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक और तकनीकी रूप से दक्ष कार्मिकों की अनुसंधान टीम का गठन किया जाएगा जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डार्क वेब आदि पर रिसर्च करेंगी। एपी अंशुमन ने एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन समेत कई अन्य अनुभवों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें यह दिशा निर्देश दिए हैं।

सुभाष रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित हुई समीक्षा बैठक में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने एसटीएफ, सीसीपीएस, एएनटीएफ और एफएफयू के कार्यों और विभिन्न अपराधों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के संबंध में प्रस्तुतीकरण दी।

जेल में बंद अपराधियों पर एसटीएफ रखेगी नजर | AI Learning Lab In Uttarakhand

एपी अंशुमान के द्वारा दिए गए निर्देशों में एसटीएफ, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और एंटीनारकोटिक्स टास्क फोर्स को मजबूत करने के लिए मानवशक्ति बढ़ाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जेल में बंद सभी अपराधियों पर एसटीएफ की टीम नजर रखेगी। जेल से चलाए जा रहे गैंग और अपराधों पर रोक लगाने के लिए खतरनाक अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए जेल अधीक्षकों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े:  CAA Alert In Uttarakhand : CAA को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, 4 शहरों में बढ़ाई गई पुलिस की निगरानी

राष्ट्र विरोधी और उत्तर विदेश में रहकर उत्तराखंड में रंगदारी और हत्या आदि के अपराध करने वालों पर तकनीकी रूप से सूचना एकत्रित कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए स्कूल, कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाने के साथ नशीली पदार्थों के सप्लायर को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। AI Learning Lab In Uttarakhand

सुभाष छोड़ स्थित पुलिस मुख्यालय (AI Learning Lab In Uttarakhand) में बुधवार को आयोजित हुई समीक्षा बैठक में पुलिस उपमहानिदेशक एसटीएफ सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक साइबर अंकुश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े |

धामी कैबिनेट बैठक में अहम फैसलों को मिली हरी झंडी, जिला अधिकारी की नियुक्ति होगी जल्द शुरू

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.