आज पूरे देश (75th Republic Day) के साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सीएम धामी ने अपने आवास पर राष्ट्र ध्वज फहराया जिसके बाद वह परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के समारोह से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं चौक चौबंद की गई है। यहां गणतंत्र दिवस में भव्य संस्कृति कार्यक्रम के साथ ही झांकियां भी निकल जाएगी।
सीएम आवास पर किया गया ध्वजारोहण | CM Dhami Host Flag On 75th Republic Day
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सभी को संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई। सभी प्रदेशवासियों को 75th Republic Day की शुभकामनाएं देते हुए सीएम धामी ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा।
पीएम मोदी के बारे में बोलते हुए कम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साढ़े 9 साल के कार्यकाल में हर वर्ग की जनता को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ दिया गया है। महिला सशक्तिकरण, नारी शक्ति वंदन, मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत तेजी से कार्य किए गए है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कार्य किए जाने के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहे हैं। जनभागीदारी और जन सहयोग से उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।
लाल बाग मैदान में सीएम धामी ने फहराया तिरंगा | CM Dhami Host Flag On 75th Republic Day
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने लालबाग मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस और दौरान उन्होंने सलामी देते हुए पूरा राष्ट्रगान गया। ध्वजारोहण करते हुए सीएम धामी की सुरक्षा के लिए कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। सीएम धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से भी पोस्ट कर जनता को बधाई और शुभकामनाएं शुभकामनाएं दी।
ट्विटर पर भी दी बढ़ाई | CM Dhami Host Flag On 75th Republic Day
इस वर्ष सीएम धामी ने ट्विटर पर दो पोस्ट अपलोड की है। पहली पोस्ट में सीएम धामी ने लिखा कि आप समस्त प्रदेशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमारा कर्तव्य है कि हम सभी सदैव न्याय, स्वतंत्रता, समानता और संप्रभुता के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्श के प्रति प्रतिबद्ध रहे। लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी संकल्पित हो। जय हिंद। दूसरी पोस्ट में सीएम धामी ने एक वीडियो जारी कर सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए जागृत किया है।