30 जनवरी (Dehradun-Pithoragarh Flight) मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा का एयरपोर्ट टर्मिनल में दिया जलाकर शुभारंभ किया। पिथौरागढ़ के लिए देहरादून से आज पहली फ्लाइट 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी। आपको बता दें कि पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरने वाला पहला विमान 18 सीटर है।
पहले दिन 15 लोगो ने भरी उड़ान | Dehradun-Pithoragarh Flight
आज पिथौरागढ़–देहरादून के बीच हवाई सेवा यात्रा शुरू होने के बाद पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 15 लोगों ने उड़ान भरी। फ्लाई बिग को बीते जुलाई महीने में इस फ्लाइट को शुरू करना था लेकिन डीजीसीए से अप्रूवल नहीं मिलने और कंपनी के निजी कारणों के चलते इस फ्लाइट को शुरू नहीं किया जा सकता था।
डीजीसीए के द्वारा कई ट्रायल के बाद इस फ्लाइट को मंजूरी दी गई है, जिसके बाद इस फ्लाइट को शुरू किया गया है। देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच शुरू हुई इस हवाई सेवा से न केवल गढ़वाल और कुमाऊं हवाई मार्ग आपस में जुड़े हैं बल्कि पर्यटन, तीर्थाटन के अलावा व्यापार को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।Dehradun-Pithoragarh Flight
Dehradun-Pithoragarh Flight की शुरुआत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों के फल स्वरुप आज पिथौरागढ़–देहरादून हवाई सेवा शुरू हुई है। इस हवाई सेवा की शुरू होने से जहां स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तो वहीं इसके माध्यम से सीमांत क्षेत्र का पर्यटन भी विस्तारित होगा। जिससे स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े |
जय श्री राम के जयकारों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन, पहली बार में रवाना हुए 1500 लोग।