अब सरकारी (Electricity Bill Pay By Digital Medium) छुट्टी के दिन भी बिजली का बिल जमा हो सकेगा। यूपीसीएल के प्रबंधक निदेशक अनिल कुमार ने इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष शिविर लगाने के साथ ही सरकारी छुट्टी के दिन सभी कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे। साथ ही सभी अधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान के दौरान अपने दफ्तर में मौजूद रहने की हिदायत भी दी गई है।
यूपीसीएल एमडी ने राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा बैठक बृहस्पतिवार को ली उन्होंने खंडवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली और उपखंड में मेगा कैंप शिविर लगाने और प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को बकाया भुगतान नहीं कर रहे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने और वसूली करने के भी निर्देश दिए हैं।
सभी अधिकारी मुख्यालय में रहे मौजूद | Electricity Bill Pay By Digital Medium
यूपीसीएल के एमडी ने अति आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर अपने मुख्यालय में मौजूद रहने और राजस्व वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले मंडलों, खंडों और उपखंडों को सम्मानित किए जाने के भी जानकारी दी है। Electricity Bill Pay By Digital Medium
एमडी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ज्यादा बकाया धनराशि वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने से पहले उन्हें फोन कर बिजली जमा करने को प्रेरित करें ताकि कनेक्शन न काटना पड़े। सरकारी छुट्टी के दिनों में भी सभी कलेक्शन सेंटर कार्यालय खोले जाएंगे, ताकि उपभोक्ता आसानी से बिजली जमा कर सके।
डिजिटल माध्यम से 10 दिनों के भीतर जमा करे बिल | Electricity Bill Pay By Digital Medium
यूपीसीएल के एचडी ने निर्देश देते हुए कहा है 10 दिन के अंदर डिजिटल माध्यम से भुगतान करें, जिससे उन्हें बिल पर 1.5% की छूट दी जाएगी। उपभोक्ता सेवा केंद्र पर इस समय अवधि में जमा करने पर एक प्रतिशत की छूट मिलती है। बैठक में निदेशक वित्त निदेशक परिचालन निदेशक परियोजना समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जानकारी | Electricity Bill Pay By Digital Medium
एमडी अनिल कुमार ने बिजली बिल के साथ ही सभी सूचनाओं उपभोक्ता तक मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से पहचाने को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी फील्ड अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्र में सभी बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर इकट्ठे करें सिस्टम में उसे पंजीकृत करें ताकि उन्हें सभी सूचनाओं एसएमएस के द्वारा मिल सके।