अतिथि शिक्षकों के लिए खुश खबरी, शिक्षा निदेशालय ने सरकार से की वेतन बढ़ोतरी की मांग | Good News For Guest Teacher Uttarakhand

उत्तराखंड (Guest Teacher Uttarakhand) के सरकारी स्कूलों के अतिथि शिक्षकों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी की मांग को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने वेतन बढ़ोतरी की सिफारिश सरकार से ही की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने शिक्षक निदेशालय के द्वारा सरकार से की जा रही वेतन बढ़ोतरी की मांग की पुष्टि की है।

शिक्षा निदेशालय के द्वारा अतिथि शिक्षकों के वेतन को 40 हजार रुपए करने को लेकर सिफारिश की जा रही है आपको बता दें कि वर्तमान में अतिथि शिक्षकों को केवल 25 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है। इसके साथ यदि शिक्षकों को चिकित्सा अवकाश और अवकाश के दौरान भी मानदेय देने की पर भी की जा रही है। Guest Teacher Uttarakhand

उत्तराखंड के अतिथि शिक्षकों को स्थाई शिक्षकों के मुकाबले आदि से भी कम वेतन दिया जाता है। आपको बता दें की सीधी भर्ती से नियुक्त किए गए एलटी शिक्षकों को हर महीने 67 हजार 818 रुपए वेतन दिया जाता है तो वही प्रवक्ता को 71 हजार 922 रुपए दिए जाते हैं। इसके मुकाबले अतिथि शिक्षकों को केवल 25 हजार रुपया ही दिए जा रहे हैं।

अतिथि शिक्षकों के द्वारा अपने पदों को सुरक्षित करने की मांग की जा रही है | Good News For Guest Teacher Uttarakhand

अतिथि शिक्षकों को स्थाई शिक्षक की नियुक्ति या पोस्टिंग होने पर अपने पद से हटाना पड़ता है, जिसकी चलते अतिथि शिक्षकों के द्वारा अपने पदों को सुरक्षित करने की मांग की जा रही है लेकिन इस मांग को सरकार के द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों के संबंध में आदेश जारी किया था जिसके आधार पर विस्तृत जीओ भी जारी किया गया था जिसके अनुसार अतिथि शिक्षक व्यवस्था नितांत अस्थाई होगी। Guest Teacher Uttarakhand

चमोली के छात्र को मिलेगा दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार, 6 फरवरी को किया जाएगा सम्मानित | Deen Dayal Upadhyay Award Uttarakhand

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.