मशरूम गर्ल (Mushroom Girl) के नाम से मशहूर दिव्या रावत को आज उनके भाई के साथ गिरफ्तार कर लिया गया हैं। दिव्या रावत और उनके भाई, दोनो पर पुणे में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज उन्हें पुणे से गिरफ्तार किया गया है।
व्यापारी को फंसाने के लिए दर्ज कराया था झूठा मुकदमा | Mushroom Girl Arrested In Pune
दिव्या रावत और उसके भाई राजपाल रावत के खिलाफ एक व्यापारी ने पुणे में मुकदमा दर्ज कराया था। जब इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि दिव्या रावत ने व्यापारी को फंसाने के लिए एक झूठा मुकदमा देहरादून में दर्ज कराया था। इसके लिए दिव्या रावत ने मेरठ से शपथपत्र बनवाया था।
दिव्या रावत पर पहले भी लग चुके हैं कई आरोप | Mushroom Girl Arrested In Pune
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की मूल निवासी और मशरूम गर्ल के नाम से फेमस दिव्या रावत मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में कई पुरस्कारों से नवाजी गई है। लेकिन जितनी ये मशरूम उत्पादन के लिए विख्यात हैं उतनी ही वित्तीय आरोप सहित गंभीर मामलों में चर्चा का विषय बनी रहती हैं। दिव्या रावत पर लोगों के पैसे हड़पना, डराना-धमकाना सहित मारपीट के कई संगीन गंभीर आरोप लग चुके हैं।
देहरादून लेकर आ सकती है पुलिस | Mushroom Girl Arrested In Pune
मिली जानकारी के मुताबिक दिव्या और उसके भाई की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण कोर्ट ने पुलिस को दोनों को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों को लेकर देहरादून भी आ सकती है।