2019 को (5 Years of Pulwama Attack) 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले को आज 5 साल बीत चुके हैं। 14 फरवरी को पूरे भारत में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है। 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश–ए–मोहम्मद ने भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे 78 वाहनों के काफिले पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हुए थे। 1989 के बाद भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए हमले में यह सबसे घातक आतंकी हमला माना जाता है।
भारतीय सेना ने पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले का बदला लेते हुए 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश–ए–मोहम्मद के प्रशिक्षण केंद्र पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। पुलवामा हमला जम्मू-कश्मीर में सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था, जब पुलवामा जिले में एक जैश आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक ले जा रहे एक वाहन से उनकी बस में टक्कर मार दी थी। हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। 5 Years of Pulwama Attack
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने आत्मघाती हमलावर की पहचान पुलवामा के काकापोरा के आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडर के रूप में की थी। 26 फरवरी, 2019 को 3 बजकर 30 मिनट पर , मिराज 2000 भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों के एक समूह ने एलओसी के पार जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया था। 5 Years of Pulwama Attack
पीएम मोदी ने किया याद | 5 Years of Pulwama Attack
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्रीय के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा”। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले को बुधवार को 5 साल पूरे हो गए हैं। 5 Years of Pulwama Attack
यह भी पढ़े |
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड से होगी वसूली, 2.5 करोड़, अब्दुल मलिक के इशारों पर हुए थे दंगे |