चमोली (Chamoli China Border) जिले से लगे चीन सीमा क्षेत्र की अग्रिम चौकियां जल्द ही बिजली की सेवा प्राप्त कर सकेंगे। ऊर्जा निगम की ओर से अग्रिम चौकियों तक बिजली पहुंचने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे आज मंजूरी मिल गई है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के द्वारा साल 2025 तक सीमा क्षेत्र की चौकी तक बिजली पहुंचाने की जानकारी दी है।
केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड की सीमा क्षेत्र को बिजली सड़क और दूसरी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने पर थी ज़ोर दिया जा रहा है। चमोली जिले के नीति और मना घाटी के आखिरी गांव को वाइब्रेट विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है तो वही सीमा प्रसिद्ध सी और आईटीबीपी के अग्रिम चौकियों को भी सुविधाओं से लैस करने की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। Chamoli China Border
सीमा क्षेत्रों तक बिजली प्रस्ताव को मिली मंजूरी | Chamoli China Border
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने सीमा क्षेत्र तक बिजली प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की जानकारी देते हुए बताएं की अग्रिम चौकी तक बिजली पर पहुंचने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है बजट मिलते ही इस प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया जाएगा चीन सीमा क्षेत्र के माणा पास, घस्तोली, रत्ताकोणा, सुमना, रिमखिम, लपथल और गैलडूंग चौकियों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। Chamoli China Border
यह भी पढ़े |
कैबिनेट बैठक में 10 अहम फैसलों को मिली मंजूरी, बजट सत्र होगा देहरादून में पेश |