सीएम धामी (CM Dhami Bulldozer Action) ने काशीपुर मामले में बदमाशों के घर पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है। मोहल्ला खालसा निवासी खूब सिंह ने सोमवार को पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उनकी बीएससी में पढ़ने वाली 19 वर्षीय पुत्री पूजा को पक्काकोट मोहल्ले में फरदीन पुत्र रिजवान निवासी मोहल्ला खालसा ने दराती से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
अपराधियों पर कसा नकेल | CM Dhami Bulldozer Action
सूबे की धामी सरकार ने बदमाशों के घर पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है। सोमवार (12 फरवरी) को कटोरा ताल पुलिस चौकी क्षेत्र में बीएससी की छात्रा पूजा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी फरदीन के घर पर गुरुवार को पुलिस,नगर निगम एवं प्रशासन की पूरी टीम ने बुलडोजर चलाकर किए गए अतिक्रमण नष्ट किया है। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिससे उसके सिर और हाथ में काफी चोट आई हैं। युवती के शोर मचाने पर आस पास के लोग एकत्र हुए तभी युवक मौके से फरार हो गया था।
कानूनी धाराओं पर हुई कार्यवाही | CM Dhami Bulldozer Action
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित फरदीन व उसके पिता रिजवान, बिलाल, आकिब, अनस, अफरीदी, रऊफ, ताजू, फिरोज, बेबी (पत्नी रिजवान) व साहिल पर धारा 147, 307, 354, 452, 323, 504, 506 व 3/25 सशस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपित फरदीन, रउफ और अकीब को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
घर पर ताला लगाकर आरोपित हुए फरार | CM Dhami Bulldozer Action
सूचनाओं से पता चला है कि अन्य आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हैं। गुरुवार की सुबह आरोपी के घर कोतवाली पुलिस, नगर निगम व प्रशासन की पूरी टीम पहुंची और उनके मकान की नपाई करने के बाद बुलडोजर चला दिया। इस कार्य में घर के बाहर बढ़ाए गए छज्जे, सीढ़ी और टीन शेड को भी तोड़ दिया गया।
पुलवामा हमले की बरसी पर याद किया शहीदों का बलिदान, 40 जवान हुए थे शाहिद |