Leopard In Nainital : देहरादून के बाद नैनीताल में बढ़ा बाघ का आतंक, 1 महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश |

देहरादून (Leopard In Nainital) के बाद अब बाघ का आतंक नैनीताल में देखने को मिल रहा है। रामनगर के ढेला रेंज में बीते शनिवार को बाघ में एक महिला पर हमला कर दिया। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ को पकड़ने की कोशिश करने लगी। बाघ को पकड़ने की कोशिश के दौरान गुस्साए गांव वासियों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर जंगल में आग लगा दी।

ढीला गांव में बाघ को पकड़ने गई वन विभाग की टीम के ऊपर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए वन कर्मियों के ऊपर पथराव किया। आपको बता दें कि ढेला गांव में बढ़ते बाघ के हमले से ग्रामीण आक्रोशित है ढेला रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि रविवार सुबह वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए जंगल के की ओर रवाना हुई थी।

ग्रामीणों ने लगाई जंगल में आग | Leopard In Nainital

इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने जंगल के कुछ हिस्से में आग लगा दी। जिसके बाद बाघ को पकड़ने के लिए गई वन विभाग की टीम वापस लौट आई। आज सुबह वन विभाग की टीम पुलिस के टीम के साथ दोबारा मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करवाया। ग्रामीण तब भी नहीं थमे।

रेंज कार्यालय जाकर की अभद्रता | Leopard In Nainital

पुलिसकर्मियों के अनुसार सुबह करीब नौ बजे रेंज कार्यालय ढेला पहुंचकर ग्रामीणों ने वन विभाग, पशु चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। जानकारी के अनुसार रेंजर ध्यानी ने बताया कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार रेंजर ध्यानी ने बताया कि मामले में दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। बताते चलें कि शनिवार को ढेला रेंज में बाघ ने ग्रामीण कला देवी को निवाला बनाया था। जिसके बाद से से ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह भी पढ़े |

अगर गाड़ी में नहीं है GPS तो जरूर पढ़े यह खबर, बिना जीपीएस की गाड़ियों को घंटाघर के पास किया गया बैन, कुछ संगठन ने किया विरोध |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.