उत्तराखंड (Weather Update Dehradun) में 19 फरवरी यानी आज से मौसम फिर बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के द्वारा ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि कई मैदानी इलाकों में बारिश की संभावनाएं जताई गई है । मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने मौसम में हुए बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी की शाम से पूरे राज्य में हल्के से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों में 2500 मीटर ऊंचाई तक हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
22 फरवरी तक मौसम रहेगा खराब | Weather Update Dehradun
उत्तराखंड के मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और 21 और 22 फरवरी तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है।
2200 मीटर तक के इलाके जैसे धनोल्टी नैनीताल में भी हल्की बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है जबकि 23 फरवरी से मौसम साफ होने की जानकारी दी गई है आपको बता दें कि रविवार को सुबह से ही देहरादून में पूरे दिन बादल छाए रहे। Weather Update Dehradun
यह भी पढ़े |
2018 में शुरू हुई चुनावी बॉन्ड पर कोर्ट ने लगाई रोक, बताया असंवैधानिक |