RC Aginst Abdul Malik : डीएम ने जारी की 2.68 करोड़ की RC, तहसील कराएगी हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड से वसूली |

हल्द्वानी हिंसा (RC Aginst Abdul Malik) में हुए नुकसान के ऐवज में पैसा जमाना करने पर नगर निगम के द्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ 2.68 करोड़ की आरसी जारी की गई है इस आरसी की वसूली के लिए नगर निगम ने डीएम को भेज भेजा है। कानूनी कार्यवाही के बाद अब तहसील के माध्यम से आरोपी से वसूली की जाएगी।

हिंसा में हुई 2.44 करोड़ का नुकसान | RC Aginst Abdul Malik

सोमवार 19 फरवरी को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के द्वारा नुकसान के ऐवज में पैसा जमाना करने पर हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ 2.68 करोड़ की आरती जारी की गई है। वसूली को लेकर डीएम को पत्र भी भेज दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि अब्दुल मलिक के कब्जे में सरकारी जमीन को हटाने के दौरान हुई हिंसा में करीब 2.44 करोड़ की लागत के नगर निगम के कई वाहन समेत सरकारी संपत्ति को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था। RC Aginst Abdul Malik

प्रशासन के द्वारा अब्दुल मलिक को पैसा जमा करने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया था इसके बाद निगम ने वसूली के सभी प्रयास किए हैं लेकिन इसके बावजूद अभी तक वसूली नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि पत्र में कहा गया है कि राजस्व विभाग 10% के संग्रह व्यय लेता है इसे लगाकर मलिक ने 2.68 करोड़ की वसूली कराई जाएगी अब डीएम तहसील के माध्यम से वसूली कर आएंगे।

संपत्ति बेचकर होगी वसूली | RC Aginst Abdul Malik

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया है की तहसील वसूली का कार्य करेगी अब्दुल मलिक अगर पैसा नहीं देता है तो मालिक के बैंक खाता फीस कर दिए जाएंगे साथ ही उनकी संपत्ति की नीलामी करके वसूली की जाएगी। RC Aginst Abdul Malik

ये भी पढ़े:  सैमसंग ने गैलेक्सी एस24 उपयोगकर्ताओं को मुफ्त ऑफर और एआई-संचालित स्मार्टफोन के साथ आश्चर्यचकित किया

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में हो रही पानी की किल्लत, 8 टैंकर बुझा रहे 8 हजार लोगो की प्यास |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.