उत्तराखंड (Uttarakhand Board Exams Update) में 27 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। परीक्षाओं के चौथे दिन हरिद्वार जिले में विज्ञान विषय की परीक्षा के परीक्षा केंद्रों में तीन छात्र नकल करते हुए पकड़े गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से यह साफ किया गया है कि नकल करते पकड़े गए छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय सिमली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राज्य में हाई स्कूल में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित कराई गई थी परीक्षा के दौरान हरिद्वार के हजारा ग्रंट स्थित महबूब इंटर कॉलेज के परीक्षा केदो में तीन छात्र नकल करते पकड़े गए हैं, जिसमें एक छात्रा और दो छात्र शामिल है। उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने जानकारी देते हुए बताएं कि तीनों छात्रों की कॉपी उत्तराखंड बोर्ड मंगाई गई है क्योंकि नकल में पकड़े गए छात्रों की कॉपी मूल्यांकन केंद्र में नहीं की जाती है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के द्वारा सभी कर्मियों को नकल रोकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं इसके बाद बावजूद भी नकल के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर उत्तराखंड बोर्ड चिंतित है। तो वही लगातार परीक्षा केदो से नदारत छात्रों ने भी विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। Uttarakhand Board Exams Update
परीक्षा से लगभग 3821 छात्र रहे गैर हाजिर | Uttarakhand Board Exams Update
हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा से लगभग 3821 छात्र रहे गैर हाजिर । जबकि राज्य में उर्दू विषय के 95 छात्रों ने परीक्षाएं दी। शुक्रवार को हाई स्कूल में विज्ञान और इंटरमीडिएट में उर्दू विषय की परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी। आपको बता दें कि हाई स्कूल के विज्ञान विषय में 116411 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 112590 छात्रों ने ही परीक्षाएं दी है 3821 परीक्षा की छात्रों के द्वारा विज्ञान विषय की परीक्षाएं छोड़ी गई । Uttarakhand Board Exams Update