Nano Creator Award : पियूष ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव, पीएम मोदी ने किया सम्मानित

शुक्रवार (Nano Creator Award) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिल्ली में चमोली जिले के पीयूष को नैनो क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है पीयूष की सफलता पर पूरा राज्य ख़ुशी मना रहा है पीयूष सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वीडियो बनाते हैं।

बीते वर्ष की थी वीडियो बनाने की शुरुआत | Nano Creator Award

चमोली जिले के रहने वाले पियूष देहरादून में डीएवी पीजी कॉलेज से बीएससी के पढ़ाई कर रहे हैं। आपको बता दें कि पियूष के पिता नागेंद्र प्रसाद पुरोहित अपने दोनों बेटों और पत्नी के साथ देहरादून के तुनुवाला वाला में रहते हैं। पीयूष ने पिछले साल से ही सोशल मीडिया पर राज्य की संस्कृति की वीडियो बनाने की शुरुआत की है।

पीयूष को नैनो क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उनके पैतृक गांव बमौथ में खुशी की लहर है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष और बमौथ गांव निवासी सुभाष चमोली पूर्व प्रधान प्रकाश रावत धीरेंद्र चौधरी एलजी लाखेड़ा आदि सभी का कहना है कि पीयूष ने राज्य के साथ ही गांव का मान बढ़ाया है। आपको बता दें कि पियूष को नैनो क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर राज्य के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनको बधाई दी है। Nano Creator Award

यह भी पढ़े |

FPPCA हटने से बिजली के बिल में मिलेगी राहत, अगले महीने से घटेंगे बिजली के दाम, 4.73 की दरों पर खरीदी गई बिजली

ये भी पढ़े:  सर्वाइकल कैंसर के मायावी शुरुआती लक्षणों को पहचानना और चिकित्सा पर कब ध्यान देना चाहिए
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.