World Water Day 2024 : जल ही जीवन है, पानी के महत्वता को समझे और समझाए, विश्व जल दिवस पर फैलाए जागरूकता

आज 22 मार्च (World Water Day 2024) को पूरे पूरी दुनिया में जल दिवस मनाया जा रहा है दुनिया का 70 फ़ीसदी हिस्सा पानी से घिरा हुआ है लेकिन पीने योग्य पानी महल तीन प्रतिशत थी है जो कि विकास के लिए तेजी से बढ़ रही फैक्ट्री और बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रभावित हो रहे हैं। जिसके कारण पीने के पानी के स्रोतों में कमी आ रही है और पूरे विश्व में स्वच्छ जल की मांग बढ़ रही है और पूर्ति में कमी आ रही है।

घर से करे जागरूकता की शुरुआत | World Water Day 2024

विश्व जल दिवस पूरे विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, पानी की बर्बादी को रोकने और जल स्रोतों को बचाने के लिए प्रयास करने के लिए यह दिन चुना गया है। जल प्रदूषण को रोक कर और पानी को बर्बादी से बचने के लिए साथ ही जल प्रदूषण संबंधी कई समस्याओं का समाधान करना आवश्यक है। जिसकी शुरुआत अपने घर से ही की जा सकती है साथ ही अपने परिवार को भी इस कार्य में शामिल किया जा सकता है। सभी जनता को पानी की जरूरत के बारे में बताना आवश्यक है जिससे आने वाले समय में पानी की बचत होकर जल स्रोतों को बचाया जा सके।

बेंगलुरु तरस रहा पीने के पानी को | World Water Day 2024

बीते 10 दिनों से बेंगलुरु के कई इलाकों में पानी का संकट बना हुआ है पीने के पानी के साथ ही नहाने धोने तक के लिए बेंगलुरु की जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि बेंगलुरु में हर दिन 500 मिलियन लीटर पानी की कमी हो रही है जो कि शहर की रोजमर्रा की जरूरत का पांचवा हिस्सा है। बेंगलुरु की जनता बूंद बूंद को तरस रही है जिसके चलते रियल स्टेट का कारोबार भी पूरी तरह से हिल गया है। World Water Day 2024

ये भी पढ़े:  पालक की शक्ति की खोज करें: वजन घटाने, हृदय स्वास्थ्य और रक्त शर्करा प्रबंधन के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजन

यह भी पढ़े |

Celebrating International Water Day 2024: A Global Call to Action for Sustainable Water Management

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.