DGP On Char Dham Yatra 2024 : चारों धामों की व्यवस्था को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने की समीक्षा बैठक, जाने समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु, सभी जनपद प्रभारी को दिए जरूरी निर्देश

चार धाम (DGP On Char Dham Yatra 2024) यात्रा को ध्यान में रखते हुए और पर्यटन सीजन के चलते 14 मई को डीजीपी अभिनव कुमार उत्तराखंड के द्वारा सभी जनपद और परी क्षेत्र प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक जिसमें चार धाम यात्रा 2014 और पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई।

डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी जनपदों के परिक्षेत्र प्रभारियों को चार धाम को सुचारू और सुव्यवस्थित चलाने के लिए यातायात प्लान और भीड़ प्रबंधन के लिए आपसी समन्वय और माइक्रो लेवल प्लानिंग को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए निर्देश दिए।

डीजीपी अभिनव ने सभी जनपद प्रभारियों को दिए निम्नलिखित निर्देश | DGP On Char Dham Yatra 2024

  1. यात्रा की सुरक्षा और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है इन दोनों प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से संपादित किए जाने की प्लानिंग बनाएं।
  2. दूसरे राज्यों से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों को फोन पर ही व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए चार धाम यात्रा बुलेटिन जिसमें धामों की दूरी, वर्तमान दिन में धामों पर मौजूद यात्रियों की संख्या, यातायात की स्थिति, चारों धामों के मौसम की अपडेट जानकारी, रास्तों में रुकने के स्थान आदि के बारे में यात्रियों को फ्रेंडली और उपयोगी प्रारूप में सूचना दी जाए। साथ ही चारों धामों के यात्रा मार्ग पर मुख्य स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले साइनेज बोर्ड लगाकर अलग-अलग भाषाओं में जानकारी प्रसारित की जाए। DGP On Char Dham Yatra 2024
  3. सोशल मीडिया के जरिए चार धामों के बारे में प्रमुख प्रचार करने वाले लोगों की सूची बनाई जाए साथ ही अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए ।
  4. पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी चार धामों की निर्धारित निर्धारित क्षमता का वैज्ञानिक तरीके के अनुसार भी आकलन करें क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को धर्मों की ओर भेजा जाए।
  5. चारों धामों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा स्कीम के तहत ही कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
  6. गंगोत्री और यमुनोत्री में कई जगहों पर मग रास्ते संतरा होने के कारण बड़ी बसों के फंसने से जाम की स्थिति बनी रहती है परिवहन निगम के सहयोग से ऐसे बड़े वाहनों को रोक कर यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था सिद्धांत की ओर भेजने के संबंध में सार्थक प्रयास किए जाएं। DGP On Char Dham Yatra 2024
  7. यातायात का दबाव बढ़ने पर यात्रियों को चिन्हित किए गए निर्धारित स्थानों पर रोके जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ऐसे स्थान मुख्य कस्बों के पास हो जहां उन खाने पीने रहने और आवश्यक वस्तुओं की सुविधा मुहैया की जाए।
  8. चारों धामों में तैनात किए गए पुलिस बल का हर हफ्ते मेडिकल चेकअप कराया जाए।
  9. पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए कुमाऊं परिषद में नैनीताल, कैंची धाम, जागेश्वर धाम आदि स्थानों पर भी यातायात प्लान बनाकर उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। DGP On Char Dham Yatra 2024
ये भी पढ़े:  अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, जच्चा–बच्चा की गई जान, परिजनों ने पुलिस से की जांच की मांग

यह भी पढ़े |

चारधाम यात्रा में जारी यात्रियों की मौत के सिलसिले, संख्या बढ़कर हुई 5, हार्ट अटैक बन रहा वजह

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.