अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, जच्चा–बच्चा की गई जान, परिजनों ने पुलिस से की जांच की मांग

Two Lives Lost Due To Hospital Carelessness: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की खबर सामने आ रही है। उधम सिंह नगर के गदरपुर के सदलीगंज़ गांव में एक महिला और उसके नवजात बच्चे के अस्पताल में मौत हो गई। निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जिस बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

जच्चा–बच्चा की गई जान

एक सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक महिला को प्रसव के लिए गूलरभोज रोड से सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में तैनात चिकित्सको की लापरवाही के चलते जच्चा–बच्चा की मौत हो गई। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर प्रशिक्षित नहीं है और ना ही अस्पताल में कोई महिला डॉक्टर है। सामाजिक कार्यकर्ता ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में किसी भी तरह की इमरजेंसी सुविधा भी मुहैया नहीं है।

परिजनों ने पुलिस से की जांच की मांग

परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से पैसे भी लिए और सादे कागज पर साइन कराए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला को जानबूझकर सहारा अस्पताल के द्वारा 45 किलोमीटर दूर काशीपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां पहुंचते ही जच्चा–बच्चा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। आपको बता दें की घटना के बाद से ही परिजनों में मातम छाया हुआ है।

ये भी पढ़े:  ब्रूनो फर्नांडीस के विवादास्पद दंड निर्णय से पंडितों और मैन यूडीटी कप्तान में आक्रोश भड़क उठा

यह भी पढ़े |

सड़क हादसे में गई 2 युवकों की जान, घायल अस्पताल में भर्ती

राज्य में नहीं थम रहे तेंदुए के हमले, 2 दिन में किए 3 हमले, दो बच्चों की गई जान

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.