What Is Special Status State : क्या होता है विशेष राज्य का दर्जा, दोनों नेताओं ने की है जिसकी मांग

नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी (What Is Special Status State) से चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने अलग-अलग मंत्रालय की मांग की है आपको बता दें कि चुनाव नतीजे में भाजपा बहुमत से जीती है लेकिन इन चुनावों में किंगमेकर के रूप में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू उभरे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को समर्थन देने के लिए TDP के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बीजेपी से आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा और लोकसभा स्पीकर का पद मांगा। कसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद सरकार की गठन को लेकर अटकलें लग रही है।

क्या होता है विशेष राज्य का दर्जा | What Is Special Status State

आपको बता दें कि किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की शुरुआत 1969 में पांचवें वित्त आयोग की सिफारिश के बाद हुई थी। वर्तमान में पूर्वोत्तर राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 11 राज्यों के पास यह दर्जा हैI इन राज्यों को आयकर सीमा शुल्क कोऑपरेटिव टैक्स जीएसटी और केंद्रीय के साथ राज्य करूं में भी छूट दी जाती है और केंद्रीय योजनाओं में 90% वित्त पोषण दिया जाता है।

आपको बता दें कि चंद्रबाबू नायडू की तरह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र में एनडीए सरकार को समर्थन देने के लिए रेल मंत्रालय की मांग की है आपको बता दें कि जेडीयू के नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू दोनों ने बीजेपी से ग्रामीण विकास और जल शक्ति मंत्रालय की भी मांग की है। 

NDA


TDP, JDU, शिवसेना (शिंदे गुट), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जनता दल (सेक्युलर), जनसेना पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और एनसीपी (अजीत पवार गुट) समेत अन्य पार्टियां।

INDIA Alliance

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, TMC, DMK, शिवसेना (UBT), NCP (शरदचंद्र पवार), RJD, आम आदमी पार्टी औ CPI शामिल है I What Is Special Status State

यह भी पढ़े |

NDA 297 और INDIA 226 सीट के साथ दोनों पार्टी में चल रही कड़ी टक्कर, इंदौर में NDA बनाम NOTA

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.