Who Slap Kangana Ranaut : नवनिर्वाचित सांसद कंगना को CISF के 1 जवान ने मारा थप्पड़, विवादित बयान से जुड़ा है मामला

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी (Who Slap Kangana Ranaut) के टिकट पर नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना सामने आई है जहां CISF की महिला जवान के कंगना को थप्पड़ मारने की खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को महिला जवान जिसकी पहचान कांस्टेबल कुलविंदर कौर के रूप में की गई है हुई है ने कंगना को प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी कहने को लेकर थप्पड़ मारा है। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की खबर गुरुवार दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है। Who Slap Kangana Ranaut

कंगना रनौत को महिला जवान के द्वारा थप्पड़ मारने की घटना एयरपोर्ट लाउंज में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई आपको बता दें कि किसी आंदोलन के समय कंगना ने प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी कहा था और उनके इस बयान से महिला जवान नाराज थी, जिसके चलते महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा।

X पर जारी किया वीडियो बयान | Who Slap Kangana Ranaut

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद ट्विटर हैंडल पर अभिनेत्री और मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने बयान जारी किया हैI कंगना ने वीडियो जारी कर कहा कि महिला जवान ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उन्हें गालियां दी। साथ ही उन्होंने कहा कि, “मैं सुरक्षित हूं, लेकिन चिंता की बात ही है कि हम पंजाब में बढ़ते आतंकवाद से कैसे निपटेंगे ?” Who Slap Kangana Ranaut

ये भी पढ़े:  प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित किया, विकास, दृष्टिकोण और योजना पर प्रकाश डाला; अडानी ग्रुप उत्तराखंड में सीमेंट और स्मार्ट मीटर कारोबार में 2.5 अरब रुपये का निवेश करेगा

पहले भी बेबाक बयानों के चलते घिरी कंगना | Who Slap Kangana Ranaut

कंगना रनौत तमाम मुद्दों पर अपने बेबाक बयानों की वजह से कई बार विवादों से घिर चुकी हैं। बॉलीवुड में एक्ट्रेस का शानदार करियर रहा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से जीतकर अपने राजनीतिक कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका’ सहित दर्जनों फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं। कंगना के फैंस राजनीति में भी उनसे बेहतर काम की उम्मीद करते हैं। Who Slap Kangana Ranaut

यह भी पढ़े |

समर्थन को लेकर कौन से 4 केंद्रीय मंत्रालय मांग रहे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.