Nainital Route Plan for Kainchi Dham : 15 जून के लिए पुलिस ने बनाया यातायात प्लान, कैंची धाम में भव्य मेले का होने जा रहा आयोजन

आगामी 15 जून को उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital Route Plan for Kainchi Dham) स्थित कैंची धाम में बड़े मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस के द्वारा मेले को लेकर यातायात प्लान भी जारी कर दिया गया है जो की 14 जून दोपहर 2 बजे से लागू कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के द्वारा कैंची धाम में आयोजित होने जा रहे मेले को लेकर यातायात प्लान जारी किया गया है जिसके चलते धाम के लिए डायवर्सन, यातायात प्लान, पार्किंग व्यवस्था, पार्किंग स्थलों से शटल सेवा की पूरी जानकारी दी गई है।

ये रहेगा कैंची धाम के लिए डायवर्जन | Nainital Route Plan for Kainchi Dham

  • अल्मोडा से हल्द्वानी को आने वाला ट्रैफिक क्वारब से शीतला, ओडाखान, कसियालेख, भटालिया, गगुवाचौरा, धानाचूली, खुटानी, भीमताल होते हुए हल्द्वानी को जायेगा।
  • हल्द्वानी से अल्मोडा, पिथौरागढ़ जाने वाला ट्रैफिक खुटानी बैंड से धानाचूली बैंड होते हुए जाएंगे।
  • बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी को आने वाला ट्रैफिक क़्वारब होते हुए क्वारब से शीतला, ओडाखान, कसियालेख, भटालिया, गगुवाचौरा, धानाचूली, खुटानी, भीमताल होते हुए हल्द्वानी की ओर आयेगा।
  • भवाली से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक बैंड न0 1 से रूसी 2 व रुसी-1 होते हुए कालादूँगी को जायेगा।
  • रामनगर कालाढूंगी से कैंचीधाम को जाने वाला ट्रैफिक रुसी-1 व रूसी-2 से बैण्ड न0-1 होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जायेगा।
  • सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बन्द रहेगा।

नैनीताल शहर के लिए ये रहेगा यातायात प्लान | Nainital Route Plan for Kainchi Dham

  • भवाली से नैनीताल को आने वाला ट्रैफिक बैंड नंबर 1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा।
  • नैनीताल से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक रुसी -1 होते हुए वाया कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जायेगा।
  • कालादूँगी से नैनीताल को आने वाला सारा ट्रैफिक रुसी-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा।
  • रुसी-1 पार्किंग स्थल नारायण नगर से समन्वय बनायेगा कोई भी ट्रैफिक नारायणनगर पार्किंग से आगे नहीं आयेगा।
ये भी पढ़े:  Water Enters Houses Due To Heavy Rain In Nainital: नैनीताल में जारी भारी बारिश का कहर, नाले की दीवार टूटने से हुआ भारी नुकसान

बैंड नंबर 1 और नैनीताल से आने वाले ट्रैफिक के लिए पार्किंग व्यवस्था | Nainital Route Plan for Kainchi Dham

  • मस्जिद तिराहा से नैनी बैंड बाईपास रोड पर एक तरफ
  • सैनिटोरियम से रातिघाट रोड पर एक तरफ
  • मस्जिद तिराहा से नैनीताल रोड पर एक तरफ

भीमताल से आने वाले ट्रैफिक के लिए पार्किंग व्यवस्था | Nainital Route Plan for Kainchi Dham

  • रामलीला ग्राउंड भवाली
  • नैनी बैंड से मस्जिद तिराहा रोड पर एक तरफ
  • विकास भवन भीमताल ग्राउण्ड
  • ग्रेफिगैरा ग्राउण्ड भीमताल
  • थाने के पास मत्स्य विभाग पार्किंग

दो पहियां वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था | Nainital Route Plan for Kainchi Dham

  • भारत माता पार्किगं भवाली
  • ग्राउंड फ्लोर परिवहन पार्किंग भवाली
  • सनिटोरियम पार्किंग भवाली
  • पैट्रोल पम्प पार्किंग भवाली
  • आंचल मिल्क डैरी पार्किंग भवाली

पार्किंग स्थलों से शटल सेवा | Nainital Route Plan for Kainchi Dham

  • भीमताल से कैंची धाम
  • मस्जिद तिराहा से कैंची धाम
  • खैरना से कैंची धाम

यह भी पढ़े |

बायपास पर बनेगी टनल, 260 मी टनल बनने से होगा कैंची धाम का मार्ग आसान, सर्वे का कार्य हुआ पूरा |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.