उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Firing At Dobhal Chauk ) में रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोभाल चौक पर पैसों के लेनदेन को लेकर गोलियां चलाई गई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो युवक घायल बताए जा रहे हैं।
रायपुर के डोभाल चौक पर पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक ने तीन युवकों पर गोलियां चलाई गोली चलने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तो युवक घायल हो गए हैं जिनका कोरोनेशन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
1 की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी | Firing At Dobhal Chauk
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक में चली गोलीबारी के मुख्य आरोपी की पहचान देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज के रूप में की गई है। मृतक, जिसकी पहचान रवि बडोला के रूप में हुई है, का शव सोमवार सुबह 6 बजे नाले से बरामद हुआ है। जबकि हमले में घायल सुभाष छेत्री और मनोज नेगी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। Firing At Dobhal Chauk
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत रायपुर थाने में दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। रात भर पुलिस और परिजन रवि की खोज करते रहे लेकिन युवक नहीं मिला सुबह करीब 6:00 बजे युवक का शव नाले में मिला जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव देने से इनकार कर दिया।
आपको बता दें की कानून व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी पहुंचे, उन्होंने लोगों को समझI कर मामला शांत किया। आपको बता दें कि पुलिस ने मृतक के शव को शव ग्रह में रखवा दिया है। Firing At Dobhal Chauk
यह भी पढ़े |
हरिद्वार में ताबड़तोड़ चली गोलियां, 1 युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की जांच