आज उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। पहाड़ से लेकर (Weather Alert) मैदानी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत।
देहरादून में तेज बारिश और बादल (Weather Alert)
आपको बता दे मौसम विभाग द्वारा 3 दिन के लिए तेज बारिश और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में अभी मानसून पहुंचने में दो दिन का समय बाकी है। मगर बुधवार सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश देखी गई। देहरादून में सुबह तेज धूप खिली हुई थी, जिसके बाद अचानक मौसम बदलने और भारी बारिश होने से लोगों को राहत मिली। फिलहाल पूरे दिन भर आसमान में बादल छाए हुए हैं।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट (Weather Alert)
उत्तराखंड के कुछ जिलों में प्री- मानसून की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से देहरादून के साथ-साथ पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, टिहरी और पौड़ी जिले में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश होने से राज्य के तापमान में कमी देखी गई।
बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट (Weather Alert)
आपको बता दें आज देहरादून का अधिकतम तापमान 37.9 रहने की संभावना है तो वही न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक हो सकता है। इसी तरह उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी जाएगी। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से 28 जून को प्रवेश करेगा। इससे पहले जिले के कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है। Weather Alert
यह भी पढ़ें
75 हजार की रिश्वत लेते असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार का 1 और वार