Airtel And Reliance Increase Tariff Plan : फोन धारकों के लिए अहम खबर, रिलायंस और एयरटेल ने 21 प्रतिशत बढ़ाए रीचार्ज के दाम

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान (Increase Tariff Plan) की कीमतों में 21% की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। एयरटेल ने 3 जुलाई से नई दरें लागू होने की जानकारी दी है। घोषणा के अनुसार 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान के लिए जहां पहले 359 रुपए देने पड़ते थे वहीं अब 409 रुपए का रिचार्ज करना होगा। जबकि सालाना 2GB डाटा प्रतिदिन वाले प्लान के लिए ₹2,999 रुपए के बजाय 3,599 रुपए का रिचार्ज करना होगा तो वही 399 वाले पोस्टपेड प्लान को बढ़ाकर 449 किया गया है।

रिलायंस और एयरटेल ने 21 प्रतिशत बढ़ाए रीचार्ज के दाम | Increase Tariff Plan

रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते जिओ 2GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान के लिए अब 299 रुपए के बजाय 349 रुपए, जबकि 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन वाले सालाना प्लान के लिए 2,999 रुपए के बजाय अब 3,599 का रिचार्ज करना होगा। तो वही 299 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान को बढ़ाकर 349 किया गया है।

आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा रिचार्ज में बढ़ोतरी को लेकर लिए गए फैसले का का असर शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला है जहां 28 जून, शुक्रवार को भारतीय एयरटेल का शेयर मूल्य 1,536.25 रुपए प्रति शेयर पर खुला और NSE पर 1,536.5 प्रतिशत के इंट्राडे हाई को छू गया इसी तरह रिलायंस के शेयरों की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई क्योंकि जिओ का कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जुड़ा हुआ है तो वही वोडाफोन आइडिया के शेयरों की कीमत में कमी देखी गई। Increase Tariff Plan

ये भी पढ़े:  Chardham Uttarakhand: 10 मई को खुलेंगे तृतीय तुंगनाथ महादेव मंदिर के कपाट, द्वितीय केदार भवन मद्महेश्वर के कपाट 20 मई को खुलेंगे

यह भी पढ़ें |

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह थीम पर बनी मोबाइल एप , युवाओं में दिख रहा एप्लिकेशंस का का क्रेज | Pran Prathistha Samaroh Mobile App

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.