Kanwar Yatra Preparations Inspection : कावड़ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण, 22 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, प्रशासन मुस्तैद

22 जुलाई से शुरू होने जा रही कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर उत्तराखंड प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। सोमवार 8 जुलाई को हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने अपनी टीम के साथ नारसन बॉर्डर पर पहुंचकर कावड़ यात्रा रास्ते और कावड़ पटरी का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

कावड़ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण | Kanwar Yatra

हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर निरीक्षण करने पहुंचे हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है की कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए उनकी सुविधाओं को देखने के लिए कावड़ पटरी और कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया है। बीते साल हुई कावड़ यात्रा में चार करोड़ से ज्यादा कावड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे थे।

बीते वर्षों के मुकाबले अधिक कावड़ियों के आने का अनुमान | Kanwar Yatra

एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि इस बार कावड़ यात्रा में बीते वर्षों के मुकाबले अधिक संख्या में कावड़ियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसे लेकर पूरी तैयारी कर दी गई है हरिद्वार गंगाजल लेने आने वाले सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। आप बता दें कि प्रशासन की ओर से कावड़ यात्रा को देखते हुए यातायात प्लान भी बनाया जाता है ताकि कांवरिया के साथ ही आम जनता को आवाजाही में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। Kanwar Yatra

यह भी पढ़े |

कावड़ की ऊंचाई तय की गई 7 फीट, डीजे पर रखा जाएगा नियंत्रण, पुलिस द्वारा दिशा निर्देश जारी

ये भी पढ़े:  Banbhulpura Police Thana : घटनास्थल पर खुला थाना, सीएम धामी के दीरदेशों पर एक्शन |
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.