NEET UG पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट तीसरी सुनवाई करने जा रही है। पहली सुनवाई में कोर्ट ने माना था कि पेपर लिखा हुआ है। आपको बता दें कि NEET में गड़बड़ी से जुड़ी 38 याचिकाओं पर CJI की बेंच के सामने यह तीसरी सुनवाई है।
क्या रही NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की पांच बड़ी बातें | NEET UG
- कोर्ट ने माना कि पेपर लिखा हुआ है, सवाल यह है कि इसका दायरा कितना बड़ा है।
- दो स्टूडेंट्स की गड़बड़ी की वजह से पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती।
- दोषियों की पहचान नहीं हुई है, इसलिए दोबारा एग्जाम करना होगा।
- क्या यह पता नहीं लग सकता हैं की पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है या नहीं।
- अगर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पेपर लीक हुआ है तो यह जंगल में आज की तरह फैलता है।
देशभर की नजर आज सुनवाई पर | NEET UG
NEET विवाद से जुड़े अभ्यर्थियों का कहना है कि “पिछले 2 महीने से हम इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। और आज उम्मीद है कि न्यायालय छात्रों के हित में फैसला देगा।” आपको बता दें कि आज NEET विवाद की अंतिम सुनवाई हो सकती है, जिसको देखते हुए आज देशभर की नजर इस सुनवाई पर बनी हुई है। NEET UG