Microsoft BSOD : भारत में भी देखने को मिला माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज का असर, जाने क्या है BSOD

दुनिया का सबसे बड़ा टेक विंडो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft BSOD) ग्लोबल आउटेज का सामना कर रहा है, और दुनिया भर में हजारों यूजर्स को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर दिखाई दे रहा है। माइक्रोसॉफ्ट में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एरर हाल ही में एक आए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि क्राउडस्ट्राइक विंडोज पीसी को एडवांस्ड साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन मुहैया कराता है।

भारत में भी देखने को मिला माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज का असर | Microsoft BSOD

शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में ग्लोबल आउटेज के कारण शेयर बाजारों, बैंकों और दफ्तर में कामकाज पर असर देखने को मिला। इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें टिकट बुकिंग चेकिंग और बोर्डिंग पास जारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसका असर फ्लाइट पर भी दिखाई दिया। अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइंस की विमान सेवा भी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउट डेज से प्रभावित हुई। Microsoft BSOD

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी का असर भारत में भी देखने को मिला भारत में हवाई सफर की सेवाएं देने वाली तीन एयरलाइन कंपनियों के सर्वर में बड़ी टेक्निकल गड़बड़ी है जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा एयरपोर्ट पर यात्री को मैन्युअल चेकिंग और बोर्डिंग करना पड़ा। Microsoft BSOD

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड मेट्रो का जल्द होगा आरंभ, ड्रोन से टोपोग्राफिकल सर्वे शुरू | Uttarakhand Metro Train Scheme

ये भी पढ़े:  कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन, वरिष्ठ नेता रहे मौजूद, नामांकन की कल आखिरी तारीख
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.