Uttarakhand Unemployed Association Protest : सड़कों पर उतरे राज्य के बेरोजगार, 10 मांगों को लेकर किया सीएम आवास कूच, जाने क्या है पूरा मामला…..

Uttarakhand Unemployed Association Protest: मंगलवार 30 जुलाई को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री आवास का कूच किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ बीते लंबे समय से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के हक के लिए आवाज उठा रहे हैं, जिसको देखते हुए आज बेरोजगार संघ के नेतृत्व में सैकड़ो युवा सड़कों पर उतरे।

सड़कों पर उतरे राज्य के बेरोजगार | Uttarakhand Unemployed Association Protest

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के साथ सैकड़ो युवा आज राजधानी देहरादून में प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी 10 मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज सैकड़ों युवाओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का कूच किया।

10 मांगों को लेकर किया सीएम आवास कूच | Uttarakhand Unemployed Association Protest

उत्तराखंड बेरोजगार संघ की मांगों में जेई–एई, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र बढ़ाना, संयुक्त परीक्षा में वेटिंग प्रावधान का शासनादेश तत्काल रूप से जारी करना, कृषि,उद्यान और पशुपालन विभाग का फाइनल रिजल्ट जारी करना, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में उम्र बढ़ाने की मांग के साथ ही यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी परीक्षा कैलेंडर जारी करना शामिल है। Uttarakhand Unemployed Association Protest

यह भी पढ़े |

राज्य के बेरोजगार संघ ने किया सीएम आवास कूच, मांगी की अनसुनी से नाराज युवा, पुलिस ने रास्ते में रोका प्रदर्शन |

ये भी पढ़े:  क्या बिडेन एसएसए, एसएसआई और एसएसडीआई के लिए $3,200 का चौथा प्रोत्साहन चेक देंगे? नवीनतम अपडेट और तथ्य जांच
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.