Independence Day 2024 Theme: “विकसित भारत” की थीम पर इस वर्ष मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, जानें किन 6 हजार विशिष्ट मेहमानो को किया गया आमंत्रित

Independence Day 2024 Theme: इस वर्ष भारत अपना 78 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है। दिल्ली स्थित लाल किले पर 78वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लगभग 6000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें ग्राम पंचायत की निर्वाचित महिला प्रतिनिधि, लगभग 45 लखपति दीदी और करीब 30 ड्रोन दीदी शामिल है। वही पेरिस ओलंपिक में शामिल भारतीय खिलाड़ियों और 75 आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को भी इनमें आमंत्रित किया गया है।

“विकसित भारत” की थीम पर इस वर्ष मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस | Independence Day 2024 Theme

हर साल भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है और इस वर्ष गुरुवार 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की थीम “विकसित भारत” तय की गई है। यह थीम 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र में बदलने के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाता है। 2047 में भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने तक सरकार का लक्ष्य देश को विकसित राष्ट्र बनाना है।

अमृत उद्यान आम जनता के लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर तक खोला जाएगा | Independence Day 2024 Theme

आपको बता दें कि गणित स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानी 16 अगस्त से राष्ट्रपति भवन परिसर में बनाए गए “अमृत उद्यान” को जनता के लिए खोला जाएगा। अमृत उद्यान आम जनता के लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर तक खोला जाएगा। प्रत्येक सोमवार को उद्यान के रखरखाव के कारण बंद रखा जाएगा। सोमवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी दिनों में उद्यान सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। अमृत उद्यान में जाने के लिए जनता को पंजीकरण कराना होगा। आपको बता दे की पंजीकरण कराने के लिए जनता को कोई शुल्क नहीं देना होगा। Independence Day 2024 Theme

ये भी पढ़े:  Jolly Grant Airport : सीएम धामी और सिंधिया ने किया दून एयरपोर्ट फेस -2 टर्मिनल का शुभारंभ, 10 गुना बढ़ेगी यात्री क्षमता |

यह भी पढ़े |

यातायात प्लान देख निकलें घर से, परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.