Good News For State Farmers: राज्य के किसानों के लिए खुश खबरी, 1148 करोड़ की लागत परियोजना को केंद्र ने दी मंजूरी, सीएम धामी……

Good News For State Farmers: उत्तराखंड के किसानों के लिए सरकार एक तोहफा देने जा रही है। उत्तराखंड सरकार को केंद्र सरकार के द्वारा 1148 करोड़ की लागत वाली जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना को मंजूरी मिल गई है जिसकी जानकारी स्वयं कम धामी ने ट्वीट कर दी।

सीएम धामी ने दी बधाई | Good News For State Farmers

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए कृषि परियोजना को स्वीकृति मिलने की जानकारी सांझा करते हुए लिखा “उत्तराखंड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना के तहत किसानों की आय में वृद्धि करने, फसलों की उत्पादकता में वृद्धि, वृक्षारोपण और मृदा अपरदन रोकथाम जैसे अलग-अलग कार्य किए जाएंगे।”

“साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च मूल्य फसल उत्पादन के कृषि कोलेस्ट्रॉल एवं एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर की स्थापना भी की जाएगी। हमारी सरकार अन्नदाताओं के उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है।”

1148 करोड़ की लागत परियोजना को केंद्र ने दी मंजूरी | Good News For State Farmers

आपको बता दें की केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकृत प्राप्त उत्तराखंड जलवायु अनुकूलन बारानी कृषि परियोजना की लागत 1148 करोड रुपए तय की गई है। इस योजना की अवधि साल 2024 से शुरू होकर साल 2030 तक रहेगी। इस परियोजना के चलते उत्तराखंड के किसानों की आय में वृद्धि और फसलों की पैदावार में भी वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े |

सीएम धामी की बढ़ती पापुलैरिटी, योगी आदित्यनाथ के बाद दूसरे सबसे पसंदीदा सीएम बने धामी……

मुख्यमंत्री धामी ने गैरसैंण में अपनी माता के नाम से लगाया देवदार का पौधा, करीब 4,000 फलदार पौधे भी लगाए गए

ये भी पढ़े:  Domestic Violence Case: बेटी को जन्म देने पर बहू के साथ मारपीट का मामला, पति सास और ननद द्वारा लात घूंसे और प्रेशर कूकर से मारपीट, घरेलू हिंसा के बढ़ रहे मामले
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.