ED Raid Action Update: ईडी टीम ने 2 बिल्डरों को हिरासत में लिया, पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे

ED Raid Action Update: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मशहूर रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही शुक्रवार को उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में 18 से ज्यादा जगहों पर की गई। इसमें देहरादून के आरोपी अधिवक्ताओं के घर भी छापेमारी की गई।

ईडी टीम ने 2 बिल्डरों को हिरासत में लिया | ED Raid Action Update

मिली जानकारी के अनुसार ईडी के द्वारा दो बिल्डरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिनसे ईडी कार्यालय में पूछता चल रही है। आपको बता दे की ईडी की छापेमारी की कार्यवाही कुछ और दिन चल सकती है। बीते वर्ष जुलाई महीने में रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा मामला जिलाधिकारी कि जनसुनवाई के दौरान मामले की जांच की जान पर बड़ी-बड़ी जमीनों के पुराने दस्तावेजों को बदलने की बातें सामने आई थी, जिनके दस्तावेज अधिकतर सहारनपुर तो कुछ दस्तावेज देहरादून में रखे गए थे। इन दस्तावेजों पर बुराई पुरानी लिखी मतकर नए विक्रय पत्र तैयार किए गए थे।

ED Raid Action Update

पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे | ED Raid Action Update

आपको बता दें कि तत्कालीन एआईजी स्टांप की शिकायत पर कोतवाली शहर में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद दो स्तर पर (प्रशासन और पुलिस) एसआईटी का गठन किया गया था। इसके बाद 13 मुकदमे दर्ज किए गए। जनवरी 2024 में पुलिस की ओर से इस मामले को ईडी जांच के लिए लिखे जाने के बाद ईडी ने कार्यवाही शुरू कर दी है। 30 अगस्त शुक्रवार को ईडी की टीम ने उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में 18 जगहों पर छापेमारी की। साथ ही दो बिल्डरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि इन बिल्डरों का केस से गहरा संबंध है। ED Raid Action Update

ये भी पढ़े:  जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय ने गणित प्रतिभा श्रीनिवास रामानुजन के अतुल्य जीवन और कार्य पर आकर्षक सेमिनार का आयोजन किया

यह भी पढ़े |

24 घंटे की छापेमारी के बाद देहरादून पहुंची ईडी टीम, परिवार के 1 सदस्य को किया गिरफ्तार, अवैध दवाइयां बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप

रात 11 बजे तक चली ED की रेड, हरक सिंह रावत की बढ़ी मुश्किलें |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.