Wolf Attack Terror: भेड़ियों का बदला, अब तक 10 लोगों को बनाया निवाला, लोगों में डर का माहौल………

यूपी में विलुप्त होते भेड़िए लगातार इंसानों की जान के बन रहे दुश्मन। अब तक (Wolf Attack Terror) बहराइच में नौ बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बनाया शिकार।

अब तक 4 भेड़िए पकड़ में आए (Wolf Attack Terror)

आपको बता दे कई दिनों से लगातार यूपी में भेड़ियों के हमले हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीतापुर, पीलीभीत और हस्तिनापुर में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। अब तक बड़ी मुश्किलों के बाद बहराइच क्षेत्र से 4 भेड़िए पकड़े गए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि हमलावर भेड़ियों में से इंसानों का शिकार करने वाले भेड़िए अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। इससे पता चलता है कि इंसान और भेड़िए के बीच की जंग बहुत ही मुश्किल होने वाली है। लगातार हो रहे हमलों के चलते स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को और भी तेजी से अभियान चलाने की जरूरत है।

जानिए क्या है विशेषज्ञों का कहना (Wolf Attack Terror)

दुधवा टाइगर रिजर्व में फील्ड डायरेक्टर और वन्य जीव विशेषज्ञ संजय पाठक की जानकारी के मुताबिक भेड़िया एक बहुत ही शर्मीला जानवर है। उनके अनुसार यह इंसान को देखते ही इतनी तेज भाग जाते हैं कि इनकी फोटोग्राफी करना भी मुश्किल होता है। भेड़िए इंसानों के जैसे ही झुंड में रहना पसंद करते हैं।


आपको बता दे कि अगर इनके झुंड का कोई भी सदस्य गुम हो जाए तो बाकी सदस्य उसकी खोज में निकल पड़ते हैं। संजय पाठक का कहना है कि भेड़िए इंसानों पर तभी हमला करते हैं जब बाढ़, बांध में पानी घुस आना या किसी और कारण से इन्हें अपना प्राकृतिक वास छोड़ना पड़ता है। इस बीच अगर उनका शिकार कोई बच्चा बन जाता है तो बच्चों पर हमला करने की प्रवृत्ति भी बढ़ती जाती है। साथ ही अगर कोई इंसान भेड़ियों के झुंड के किसी भी सदस्य को मार देता है या घायल कर देता है तब वह बदले की भावना में उन पर हमला करने लगते हैं। Wolf Attack Terror

ये भी पढ़े:  जोशीमठ के 1200 घर आए रिस्क जोन में, सीबीआरआई ने की पुनर्वास की सिफारिश | Rehabilitation In Joshimath

अब तक 10 लोगों को बनाया निवाला (Wolf Attack Terror)

आपको बता दे इस समय पूरे यूपी में करीब 100 से ज्यादा भेड़िए नहीं होंगे। पूरे देश में करीब 2 से 3 हजार भेड़िए ही बचे हैं। आदमखोर भेड़ियों ने अब तक करीब 10 लोगों को निवाला बना दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार जब तक ‘अपराधी भेड़िया’ नहीं मारा जाता तब तक इंसानों और उनके बच्चों पर हमलों का सिलसिला नहीं थमेगा।

यह भी पढ़ें

इस साल ला– नीना सक्रिय होने से तापमान में आ सकती है भारी गिरावट, मौसम विभाग द्वारा चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी……

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.