IMD Update: इस साल ला– नीना सक्रिय होने से तापमान में आ सकती है भारी गिरावट, मौसम विभाग द्वारा चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी……

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के दौरान ला– नीना सक्रिय होने (IMD Update) की उम्मीद। इस साल चरम सर्दियों की स्थिति के लिए किया जा रहा सतर्क।

मौसम विभाग द्वारा चरम सर्दियों की चेतावनी (IMD Update)

आपको बता दें भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि सितंबर के दौरान ला– नीना सक्रिय होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार ज्यादातर ला– नीना सर्दियों के दौरान तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलती है जिसके चलते बारिश भी बढ़ जाती है।
मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि मानसून के मौसम के अंत में होने वाली घटना संभावित रूप से चरम सर्दियों की स्थिति सभी के लिए चेतावनी के रूप में काम कर सकती है।

साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि ला– नीना के सितंबर से नवंबर के दौरान बनने की 66 फीसदी संभावना है। आपको बता दे सर्दियों में नवंबर से जनवरी 2025 तक इसके उत्तरी गोलार्ध में बने रहने के असर 75 फ़ीसदी से भी ज्यादा है।

क्या है ला– नीना? (IMD Update)

ला– नीना का स्पेनिश में अनुवाद ‘एक लड़की’ होता है जो एल नीनो के विपरीत है। यह पूरी तरह से विपरीत जलवायु व्यवहार के लिए जिम्मेदार होता है। आपको बता दे ला– नीना घटना के दौरान एक मजबूत पूर्वी धारा समुद्र के पानी को पश्चिम की तरफ ले जाती है, जिसकी वजह से समुद्र की सतह ठंडी हो जाती है।

यह भी पढ़ें

1 हफ्ते में 2 बार भूस्खलन से सहमे लोग, तेज आवाज सुन बारिश में घरों से निकले…..

14 भर्ती परीक्षाओं की निर्धारित की गई तिथि, उम्मीदवारों को मिलेगा तैयारी करने का समय….

ये भी पढ़े:  Uttarakhand Weather Alert: देहरादून में अब आ रही तापमान में गिरावट, राज्य के 5 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.