Happy Birthday Modiji: 74 साल के हुए पीएम मोदी, सीएम धामी समेत सभी नेताओं ने दी पीएम को हार्दिक बधाई

Happy Birthday Modiji: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर देश के बीजेपी और एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई दी।

पोस्ट कर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की दी बधाई | Happy Birthday Modiji

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट करते हुए लिखा “वैश्विक पटेल पर मां भारती को गौरवभूषित करने वाले, युगांतरकारी निर्णय और जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से अंत्योदय और गरीब कल्याण के सपने को मूर्त रूप प्रदान करने वाले हम सभी के मार्गदर्शक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत, बाबा केदार के अनन्य भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

उन्होंने आगे लिखा “आपके द्वारा देश की मातृशक्ति, सैन्यशक्ति, युवाशक्ति और कृषक बंधुओ के सशक्तिकरण के लिए किया जा रहे कार्य आज विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से देवाधिदेव महादेव से आपके स्वस्थ, सुयशपूर्ण और यशस्वी जीवन की कामना करता हूं। आपके नेतृत्व में राष्ट्रीय विकास पथ पर नित नए आयाम स्थापित करता रहे, ऐसी प्रभु से कामना है। Happy Birthday Modiji ”

सीएम धामी समेत सभी नेताओं ने दी पीएम को हार्दिक बधाई | Happy Birthday Modiji

सीएम धामी समेत अमित शाह, जेपी नड्डा, राष्ट्रपति द्रापदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धुनकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक शाह प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन के जन्म दिवस की बधाई दी। आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान कैंप लॉन्च किया जाएगा साथ ही नई दिल्ली के पार्टी हैडक्वाटर पर Mr. Modi’s Life के नाम से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। Happy Birthday Modiji

ये भी पढ़े:  छींक रोकने के बाद आदमी गले में छेद कर लेता है, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

यह भी पढ़े |

दिव्यांग बच्चों के साथ सीएम धामी ने मनाया जन्मदिन, टपकेश्वर मंदिर में भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

समाप्त हुआ मां नंदा सुनंदा देवी का 122वां महोत्सव, 11 सितंबर से हुई थी शुरुवात, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.