CM Dhami Distribute joining Letter: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 20 सितंबर को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लियाI इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ग्रामीण निर्माण सिंचाई लघु सिंचाई और पंचायती राज विभाग के द्वारा चयनित 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटे।
1094 नवनियुक्त अभियंताओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए सीएम धामी ने सभी अभियंताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने कहा :आप सभी लोग नए युग के नए अभियंता है, आप लोग जहां भी जाएं वहां आपकी कार्यशैली में नवाचार दिखना चाहिएI निश्चित रूप से आप सभी लोग सशक्त समृद्ध और विकसित उत्तराखंड के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।”
वर्चुअल तरीके से बांटे पत्र
साथ ही सीएम धामी ने कहा कि पिछले तीन सालों में हमारी सरकार के द्वारा 17000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां पारदर्शी तरीके से दी जा रही हैं। सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद परीक्षाएं समय बाद और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जा रही हैं। आपको बता दे कि सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शामिल होकर बांटे।