CM Dhami Strict Order For Road Reconstruction: सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राज्य की सभी सड़के आगामी 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त किए जाने के सख्त निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने आपदा से प्रभावित राज्य की सभी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने के लिए भी निर्देशित किया।
सीएम धामी के सख्त निर्देश
24 सितंबर मंगलवार को सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान आपदा से बंद हुई सड़कों को जल्द से जल्द सुचारु करने और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर सड़कों के स्थाई ट्रीटमेंट की व्यवस्था किए जाने को लेकर भी सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जल जनित रोगों से बचाव के लिए नियमित जागरूकता अभियान चलाने को लेकर भी निर्देश दिए।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2024–25 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए कल 427.87 करोड रुपए की धनराशि सरकार को आवंटित की जा चुकी है। सीएम धामी का कहना है कि राज्यवासियों की जान माल और की सुरक्षा उनका सर्वोच्च प्राथमिकता है साथ ही धामी सरकार हर परिस्थिति में राज्यवासियों के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़े |
आज जम्मू कश्मीर में जनता को संबोधित करेंगे सीएम धामी,भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित 2 कार्यक्रम